प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां, पत्नी ने पति को दी थी नींद की गोली, फिर प्रेमी के साथ हो गई फरार
एमपी के सागर संभाग के छतरपुर जिले के खजुराहो के पास ग्राम बेनीगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक पत्नी अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। पति धर्मेंद्र नामदेव ने बताया कि बीती एक महीने पूर्व की घटना है, जब मुझे रात में सीने में दर्द था तो मैंने अपनी पत्नी बबली से सीने की दर्द की गोली मंगाई। लेकिन उसने मुझे नींद की गोली दे दी और मैं गोली खाकर सो गया। जब मैं जागा तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी घर से गायब थी और 3 लाख रुपए भी गायब थे।
धर्मेंद्र ने बताया कि मैंने सब जगह पता लगाया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद मैंने इसकी सूचना थाने में दी। कुछ दिन बाद उसके प्रेमी शिवम कुमार का फोन आया कि वह मेरे साथ है और अब मेरे साथ ही रहेगी। वहीं पत्नी ने भी आने से इनकार कर दिया है।
पति धर्मेंद्र के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिसमें एक लड़की और एक लड़का है। पति के माता जी का रो-रो कर बुरा हाल है। वे अपने पोते-पोती के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। अब यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। पति धर्मेंद्र ने बताया कि मैं अपनी पत्नी को वापस लाना चाहता हूं, ताकि मेरे बच्चे अपनी मां के साथ रह सकें। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही真相 का पता लगा लेंगे।