सकल हिन्दू समाज और मुस्लिम समाज ने पहलगावँ की घटना पर निकाली आक्रोश रैली
जम्मू कश्मीर के पहलगावँ में हुई कायराना हरकत को लेकर एमपी के रायसेन जिले के उदयपुरा में आक्रोश रैली निकाली गई। इस रैली में हिन्दू और मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर तीन किलोमीटर तक रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उदयपुरा में देश के पहलगावँ में हुई घटना के विरोध में हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द की मिसाल देखने को मिली। दोनों समुदायों ने गंगा-जमुनी तहजीब के साथ मिलकर विरोध किया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया।
राष्ट्रीय संत कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि देश का हर हिन्दू, हर मुस्लिम और संत समाज देश के प्रधानमंत्री के साथ है। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को बख्शा नहीं जाएगा और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को भी सजा मिलेगी। आक्रोश रैली के बाद राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें आतंकवादियों को कठोर सजा देने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की जान चली गई और लगभग 22 लोग घायल हुए हैं। इस आक्रोश रैली में हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। यह रैली देश में अमन और चैन की एक मिसाल पेश करती है, जहां दोनों समुदाय एक साथ मिलकर देश की एकता और अखंडता के लिए काम कर रहे हैं।