Sagar - शट डाउन में पेट्रोल पंप बंद, पहलगाम की घटना को लेकर शहर वासियों में भारी आक्रोश
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को सागर नगर बंद है, सुबह से ही सागर के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दे कि आतंकी हमले को लेकर शहरवासियों में जमकर आक्रोश है, व्यापारिक संगठनों के अलावा शहर के आम जनों ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है
वही पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 तक पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया और सुबह 10:00 से सभी पेट्रोल पंप बंद है इस दौरान वाहन चालक पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप भी पहुंचे लेकिन पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने 2:00 के बाद पेट्रोल भरवाने की अपील की हैं। शहरवासियों ने आज एकजुट होकर बंद को समर्थन देकर भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।