पैथोलॉजी सेंटर पर कार्यवाही, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीबीसी मशीन की जब्त | sagar tv news |
एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले में फर्जी डॉक्टर मामले के बाद शिकायत के आधार पर पथरिया के रेलवे पुलिया के समीप आदिनाथ पैथोलॉजी सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग पथरिया द्वारा एवं नायब तहसीलदार की मौजूदगी में निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनियमिताएं एवं अनाधिकृत मशीन मिलने का मामला सामने आया है।
मामले में सीबीएमओ जतिन दुबे ने बताया कि दस्तावेज अनुसार एक कलेक्शन सेंटर है, लेकिन इसके अलावा अनाधिकृत एक मशीन मिली है, जिसको मौके से जब्ती कर पंचनामा बनाया गया है। आदिनाथ पैथोलॉजी संचालक को दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु समय दिया गया है। यदि दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करता है, तो कार्यवाही की जाएगी।
गौर तलब करने वाली बात तो यह है कि न ही उस दुकान पर कलेक्शन सेंटर लिखा था और न किसी प्रकार का कलेक्शन होता था। वहां पर साफ-साफ होने वाली जांचों के बारे में लिखा था। इसके उपरांत यहां पर कुछ अनियमिताएं भी पाई गई हैं, जैसे कि कंप्लीट ब्लड काउंट मशीन (सीबीसी मशीन) का पाया जाना, जिसका उपयोग ब्लड कलेक्शन प्राप्त कर जांच करने के उपयोग में किया जाता है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि कलेक्शन सेंटर पर सीबीसी मशीन का रखा जाना गैर-कानूनी है। सीबीएमओ जतिन दुबे ने कहा कि आदिनाथ पैथोलॉजी सेंटर के संचालक को दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। यदि वे दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। नायब तहसीलदार ब्रानदेश पाण्डेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर पैथोलॉजी सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनियमिताएं पाई गईं और सीबीसी मशीन जब्त की गई। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।