Sagar - पिता-पुत्र में बड़ी कहासुनी और फिर मामला पहुंच गया थाने
सागर जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र के बहारपुर गांव में मामूली बात को लेकर पिता-पुत्र ने एक युवक से जमकर मारपीट की। युवक को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घायल जुगराज आदिवासी ने बताया कि वह अपने घर पर था, तभी अचानक से बिजली बंद हो गई। जब घर के बाहर जाकर देखा तो बिजली की लाइन चबूतरे में पड़ी हुई थी। जब उसने वहां लोगों से पूछा तो राजू गौड़ कहने लगा कि गाली गलौच क्यों कर रहे हो। इस पर उसने कहा कि उसने कोई गाली गलौच नहीं की है। इसी बात को लेकर राजू गौड़ और उसके बेटे रितिक गौड़ ने मारपीट करना शुरू कर दिया।
जुगराज आदिवासी ने बताया कि पिता-पुत्र ने लात घूसों और डंडे से मारपीट की। मारपीट की वजह से वह घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने पिता-पुत्र पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। अस्पताल में घायल जुगराज आदिवासी का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि घायल की हालत स्थिर है और जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।