Sagar - सड़क पर खड़ी ट्रक में घुसी कारें, दो युवकों के साथ हो गई अनहोनी | sagar tv news |
सागर गढ़ाकोटा रोड पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें भोपाल निवासी दो युवकों की दुखद जान चली गई, घटना गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में आबचंद मोड़ के पास की हैं, जहां एक के बाद एक दो कारें ट्रक से टकरा गईं। हादसे में एक कार में सवार दो युवकों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी कार सड़क किनारे उतर गई, लेकिन उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए।
गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर ट्रक में पीछे से एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी कार भी टकरा गई। हादसे में भोपाल के करौंद निवासी खेबर अली (35) पुत्र गुलाम अली और समीर (20) पुत्र सलीम अली की मौके पर ही मौत हो गई।कार में सवार जुबेर अली और तकबीर अली गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल प्रयागराज से भोपाल लौट रहे थे। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उन्हें सौंप दिया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।