Sagar-अवैध देशी मसाला शराब एक स्विफ्ट कार कुल मशरूका लगभग 9 लाख रूपये के साथ दो गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 450 पाव (81 लीटर) अवैध देशी मसाला शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट कार भी बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जैसीनगर रोड पर चैकिंग लगाई थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार आती दिखी, जिसे रोककर तलाशी ली गई। कार की डिक्की में 9 कार्टन देशी मसाला शराब के मिले, जिनमें कुल 450 पाव (81 लीटर) शराब थी।
आरोपियों की पहचान राजा पिता दयाराम पटेल और नीरज पिता नरेन्द्र पटेल के रूप में हुई है। दोनों आरोपी सागर के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजा पटेल के खिलाफ पहले से ही 4 मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपी नीरज पटेल के खिलाफ 1 मामला दर्ज है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक जसवंत राजपूत, उनि ललित बेदी, प्रआर प्रमोद बागरी, आर अंचल सेन, आर पवन सिंह, आर लखन गंधर्व, आर गुड्डू शर्मा और आर मंजीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।