सागर- देवर के साथ भाभी जा रही थी खुरई छोटी बहन के इलाज को और फिर हो गई बड़ी अनहोनी | sagar tv news |
मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई में एक सड़क हादसे में महिला की जान चली गई। घटना खुरई-रजवांस रोड पर स्थित इमलिया गांव के पास हुई, जहां बाइक सवार महिला को पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित हो गई और महिला गिर गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। महिला अपनी छोटी बहन का इलाज कराने उसके देवर के साथ खुरई आ रही थी। मृतका की पहचान हरिबाई अहिरवार के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 28 वर्ष थी। वह अपनी छोटी बहन सूरज बाई अहिरवार के साथ खुरई आ रही थी, जिसे पेट में दर्द की शिकायत थी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात बाइक चालक की तलाश में जुटी हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। महिला की जान जाने की खबर से परिजनों में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से परिजनों का दर्द बयां नहीं किया जा सकता। प्रदेश सहित जिले में सड़क दुर्घटनाओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की आवश्यकता है।