Sagar - कुशवाहा समाज का प्रदर्शन, भाई-बहन मामले में आरोपी BJP नेता समेत 5 की गिरफ्तारी की मांग
एमपी के सागर जिले के बीना में नाबालिग भाई-बहन से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कुशवाहा समाज ने बेटी को न्याय दिलाने के लिए जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। सांसद प्रतिनिधि संतोष सिंह ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर गांव के ही कुशवाहा परिवार के नाबालिग भाई-बहन से मारपीट की।
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुशवाहा समाज ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंप कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
सांसद लता वानखेड़े ने मामले की जानकारी मिलते ही सभी प्रतिनिधियों को हटा दिया है। कुशवाहा समाज ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्यवाही की मांग की है। समाज ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। पीड़ित परिवार को आरोपियों के परिवार द्वारा धमकी दी जा रही है कि वे गांव में नहीं रहने देंगे।
कुशवाहा समाज ने गैर जमानती धाराएं बढ़ाकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कुशवाहा समाज ने न्याय की मांग की है और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए आंदोलन करने की बात कही है।