सुहागरात के लिए गिफ्ट लेने गए दूल्हा फिर घर नहीं लौट पाया आई ये खबर सामने
एमपी के शहडोल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के बाद दहेज में मिली बाइक से अपनी पत्नी के लिए उपहार लेने गए दूल्हे दीपेंद्र साकेत की सामने से आ रही एक बाइक से आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में दूल्हे समेत एक और बाइक चालक की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दूल्हे दीपेंद्र साकेत की जान जाने की खबर सुनते ही शादी वाले घर में मातम पसर गया।
दीपेंद्र साकेत ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम झिरीया निवासी थे और 20 अप्रैल को सीधी जिला के मगरोहर गांव में बारात गई थी। विवाह के बाद 21 अप्रैल की दोपहर एक बजे विदाई के बाद बारात घर लौटी। दूल्हे को शादी में एक मोटर साइकिल भी उपहार में मिली थी, जिसमें सवार होकर वह अपनी पत्नी के लिए सुहागरात का तोहफा लेने गांव से ब्यौहारी गया था।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भयंकर था कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। दूल्हे की जान जाने की खबर सुनते ही शादी वाले घर में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दीपेंद्र साकेत की शादी अभी कुछ घंटे पहले ही हुई थी और वह अपनी पत्नी के लिए सुहागरात का तोहफा लेने गया था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है और जल्द ही उसके बयान दर्ज किए जाएंगे।