Sagar - बेकाबू ट्रक ने ओमनी और स्कूटी को उड़ाया, तीन लोगों के साथ अनहोनी
सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की घटना स्थल पर ही जान चली गई इस दर्दनाक दुखद हादसे में एक स्कूटी चालक और दो ओमनी सवार लोगों को बेकाबू ट्रक ने कुचला है हादसा जेरई गांव के पास स्थित न्यू ओवर ब्रिज के पास हुआ है, हादसे में स्कूटी और ओमनी कार के पर खच्चे उड़ गए, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी
जानकारी के अनुसार, ग्राम जेरई के पास नए ब्रिज से ट्रक जा रहा था। सामने से आ रही वैन से भिड़ंत हो गई। इसी दौरान स्कूटी सवार ट्रक और वैन की चपेट में आ गया। जिसमें स्कूटी सवार युवक की भी मौत हो गई। घटना की बात ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया तो ओमनी सवार लोगों की पहचान खुरई के सिलौदा निवासी के रूप में की गई है
घटनाक्रम की सूचना पर नरयावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों का पंचनामा बनाने की कार्रवाई की जा रही है। नरयावली थाना प्रभारी कपिल लाक्षकार ने बताया कि ट्रक और वैन में टक्कर हुई है। स्कूटी सवार भी दुर्घटना का शिकार हुआ है। घटना में स्कूटी सवार समेत तीन की जान गई है। मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। मामले में घटना के कारणों की जांच की जा रही है।