सागर में जीतू पटवारी ने बीजेपी पर साधा निशाना, लगाया भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सागर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर भाजपा विधायक को विकास के नाम पर 15 करोड़ रुपये मिलते हैं, लेकिन काम उन्हीं का होता है जो सरपंच या जनप्रतिनिधि 30% कमीशन देने को तैयार हों। पटवारी ने सागर नगर निगम के निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और प्रदेश के संसाधनों का दुरुपयोग हो रहा है। पटवारी ने सागर में दलितों पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी दलितों का कभी साथ नहीं देती है और उनके अधिकारों की अनदेखी करती है।
पटवारी ने बताया कि 2020 में कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश सागर से ही रची गई थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के नेता प्रदेश को माफियाओं के हाथों बेच रहे हैं और बल्लभ भवन माफियाओं और ठेकेदारों का अड्डा बन गया है। पटवारी ने मंत्री गोविंद सिंह और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के बीच बयानबाज़ी को वर्चस्व की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को प्रदेश की जनता के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है और वे केवल अपने हितों की रक्षा में लगे हुए हैं। पटवारी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ED द्वारा किए जा रहे केसों को राजनितिक दुर्भावना से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पटवारी ने कहा कि वे जनता के बीच जाएंगे और बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार और अत्याचार से तंग आ चुकी है और अब बदलाव के लिए तैयार है।