सागर-शाहगढ़ में परिजनों ने किया नेशनल हाइवे पर चक्काजाम , जीतू पटवारी ने घर पहुंचकर ढाढस बंधाया।
सागर जिले के शाहगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती के लिए सुझाव मांगे और सक्रिय कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। एक दिन पहले छानबीला ग्राम में युवक का शव मिलने के मामले में जीतू पटवारी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने सागर एसपी से निष्पक्ष जांच के लिए फोन पर चर्चा की और मृतक के घर पहुंचकर ढाढस बंधाया।
परिजनों ने मर्डर का आरोप लगाते हुए नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया। उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों के नाम बताए जाने के बावजूद नामजद रिपोर्ट नहीं लिख रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। परिजनों ने मांग की है कि जब तक संदेहियों और आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट नहीं लिखी जाती और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक शव को सड़क पर रखा जाएगा। बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी, लेकिन परिजन नहीं माने। खबर लिखे जाने तक परिजन मृतक का शव नेशनल हाइवे पर रखकर चक्काजाम कर रहे थे।