एक 35 साल के शिक्षक ने 18 साल की छात्रा से शादी कर ली और फिर...
एमपी के अशोकनगर में एक शिक्षक ने अपनी ही छात्रा से शादी कर गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया। शहर के एक 35 साल के टीचर विनीत जैन ने अपने से आधी उम्र की 18 साल की छात्रा से शादी कर ली। यह मामला शहर के वर्धमान स्कूल का है, जहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से उसी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक को प्रेम हो गया।
जब छात्रा स्कूल से घर नहीं पहुंची और परेशान परिजन थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें मैरिज सर्टिफिकेट थमा दिया। छात्रा के पिता ने बताया कि शिक्षक विनीत जैन लंबे समय से उनकी बच्ची के पीछे पड़ा था और उसे समझाया भी था, लेकिन जैसे ही लड़की 18 वर्ष की आयु पार हुई, तो उसने लड़की से भागकर शादी कर ली।
छात्रा की मां ने कहा कि जब स्कूल के शिक्षक ही छात्राओं के साथ ऐसा करेंगे, तो गरीब अपने बेटियों को कैसे पढ़ाएंगे? उन्होंने शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शादी करने वाले शिक्षक विनीत जैन की उम्र 35 साल है, जबकि छात्रा की उम्र 18 साल है। उम्र में बड़े अंतर के बावजूद शिक्षक ने छात्रा से शादी कर ली, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है।
छात्रा के माता-पिता ने शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि स्कूलों में शिक्षक ही बेटियों के साथ ऐसा करेंगे, तो फिर गरीब अपनी बेटियों को किसके भरोसे स्कूलों में पढ़ाएंगे? इस शादी से समाज में गलत संदेश जा रहा है। लोग शिक्षकों को भगवान की संज्ञा देते हैं और सम्मान की नजर से देखते हैं, लेकिन अशोकनगर में इस शिक्षक ने अपने पद की गरिमा को तार-तार कर दिया।