पिता अपने बच्चों के साथ निमंत्रण से वापस लौट रहे थे और ट्रक के कारण तीन लोगों के साथ हो बड़ी अनहोनी
एमपी के छतरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिता और उनके दो बच्चों की जान चली गई। देवगांव के पास झमटुली रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में 45 वर्षीय मिजाजी लाल अहिरवार, उनके 2 वर्षीय बेटे शिवम और 3 वर्षीय बेटी भावना की मौके पर ही जान चली गई। परिवार के दो अन्य बच्चे - 6 वर्षीय बादल और 5 वर्षीय काजल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया। मिजाजी की पत्नी सुरक्षित हैं।
घटना सुबह लगभग 8 बजे की है। परिवार ओटापुरवा में ललता अहिरवार के यहां निमंत्रण से वापस अपने गांव भैरा लौट रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने प्रशासन को कई बार फोन किया। लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जाम के बाद बमीठा थाने से दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि मिजाजी लाल अहिरवार अपने बच्चों के साथ निमंत्रण से वापस लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ। हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।