अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, पनडुब्बी और पोकलेन मशीन जब्त | sagar tv news |
एमपी के विदिशा जिले के कुरवाई क्षेत्र में बेतवा नदी से अवैध रेत खनन करने वालों पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खनिज विभाग ने पनडुब्बी, पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। यह कार्रवाई कुरवाई थाना पुलिस, जिला खनिज अधिकारी मेहताब सिंह रावत, सहायक खनिज अधिकारी पंकज वानखेडे और होमगार्ड के जवानों की मदद से की गई। ग्राम लेटनी के पास हो रहे अवैध रेत खनन में भारी मशीनरी का इस्तेमाल हो रहा था। खनिज विभाग को सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई। जब्त की गई मशीनों में पनडुब्बी, पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली शामिल हैं।
जिला पंचायत सदस्य रानी अहिरवार ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक तरफ सरकार नदी बचा रही है, दूसरी तरफ नदियों से अवैध रेत उत्खनन हो रहा है। उन्होंने कहा कि खनिज विभाग की आँखें अब तक बंद थीं। सालों से बेतवा नदी का सीना छलनी किया जा रहा था। यह पहली बार नहीं है जब लेटनी और आसपास के क्षेत्रों में रेत माफिया खुलेआम मशीनें उतार चुके हैं। अब जब मामला तूल पकड़ने लगा, तब जाकर कार्रवाई हुई।
खनिज विभाग की नाक के नीचे जो खनन वर्षों से जारी था, अब प्रशासन की सक्रियता से एक्शन में आया है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या यह कार्रवाई लगातार होगी? या फिर कुछ दिन बाद फिर से बहाल हो जाएगा अवैध कारोबार? प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती है, और जनता के लिए एक सवाल—क्या वाकई अवैध खनन पर अब लगाम लगेगी... या सिर्फ कार्रवाई की तस्वीरें ही दिखती रहेंगी?