सागर-बीना में झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, कई बड़ी-बड़ी क्लीनिक सील | sagar tv news |
सागर जिले के बीना में बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई क्लीनिक सील कर दिए हैं। इस कार्रवाई की जानकारी लगते ही कई झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकानें बंद करके भाग निकले। दमोह की घटना के बाद प्रदेशभर में स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए हैं और प्रदेश में लगातार फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई की जा रही है। बीना के छोटी बजरिया स्थित विश्वास क्लीनिक और डॉक्टर गुलाब पटेल की क्लीनिक को सील कर दिया गया है। इसके अलावा पीपुल्स अस्पताल में मौके पर संचालक के नहीं मिलने पर अस्पताल को सील कर दिया गया है और अस्पताल के दस्तावेज भी मांगे गए हैं।
विश्वास क्लीनिक और डॉक्टर गुलाब पटेल की क्लीनिक पर दोनों क्लीनिक को सील कर दिया गया है और दवाएं जब्त की गई हैं। पीपुल्स अस्पताल को सील कर दिया गया है और दस्तावेज मांगे गए हैं। अस्पताल संचालक मौके पर नहीं मिले। अन्य झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की भनक लगते ही कई अन्य झोलाछाप डॉक्टर अपनी अस्पताल बंद करके भाग निकले।
एसडीएम विजय डेहरिया के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में तहसीलदार अंबर पंथी और बीएमओ राजेश पस्तोर मौजूद रहे। प्रशासन की इस कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। प्रदेशभर में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारी फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई कर रहे हैं। हाल ही में एक अन्य मामले में 25 झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक को सील किया गया था और उनकी दवाएं जब्त की गई थीं।