सागर- एकमुश्त अग्रिम राशि 30 अप्रैल तक जमा करने वाले उपभोक्ताओं को एक माह के जलकर की छूट
सागर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश पर मकरोनिया बुजुर्ग नगर पालिका क्षेत्र के जल उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। 15 अप्रैल 2025 को मकरोनिया नगर पालिका कार्यालय के पास पानी की टंकी परिसर में जलकर सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र का उद्देश्य जल उपभोक्ताओं को अपनी बकाया जलकर राशि आसानी से जमा करने में मदद करना है। सुविधा केंद्र की विशेषताएं रहेंगी। यह केंद्र प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा। केंद्र में उपभोक्ताओं के लिए बैठने, शीतल जल और टोकन व्यवस्था की गई है। जलकर जमा करने वाले उपभोक्ताओं का पुष्पहार पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है।
निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने मकरोनिया क्षेत्र के सभी जल उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी बकाया जलकर राशि जमा कर सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की जलकर की एकमुश्त अग्रिम राशि 30 अप्रैल तक जमा करने वाले उपभोक्ताओं को एक माह के जलकर की छूट प्रदान की जाएगी। इसके बाद, बकाया राशि जमा न करने वालों के नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस अवसर पर जल प्रदाय विभाग के प्रदीप अग्निहोत्री, संजय यादव, दिनेश दुबे, नीरज यादव और प्रद्युम्न मिश्रा उपस्थित थे। जनसंपर्क प्रभारी नगर पालिक निगम सागर ने बताया कि इस सुविधा केंद्र के शुभारंभ से नागरिकों में उत्साह है और वे अपनी जलकर राशि आसानी से जमा कर पा रहे हैं।।