Sagar- केरल के कलाकारों ने दी थेय्यम की प्रस्तुति, भगवान बजरंगबली के स्वरूपों के दर्शन करने उमड़े भक्त
सागर में हनुमान प्रकटोत्सव शनिवार को शहर में धूमधाम से मनाया गया। दादा दरबार, परेड मंदिर, मकरोनिया स्थित राम दरबार, चंपाबाग हनुमान मंदिर समेत अन्य हनुमान मंदिरों में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। श्री सर्व सिद्धेश्वर हनुमान समिति चंपाबाग के देखरेख में शोभायात्रा चंपाबाग से शुरू हुई।जिसमे शहर के उद्योगपति कुलदीप सिंह राठौर उपस्थित रहे। पालकी में सवार भगवान बजरंगबली के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी। शोभायात्रा में ढोल, अखाड़े, भगवान की झांकियां शामिल हुईं।
कई स्वरूपों में हनुमान के दर्शन हुए। शोभायात्रा चंपाबाग से बड़ा बाजार होते हुए कोतवाली, तीनबत्ती, कटरा बाजार पहुंची। जहां आतिशबाजी हुई।शोभायात्रा में केरल की प्रसिद्ध थेय्यम झांकियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं। केरल के 15 कलाकार की टीम ने ढोल-नगाड़ों की प्रस्तुतियां दी। गाड़रवारा, जबलपुर के बैंड और धमाल पार्टी भी शामिल हुईं। शोभायात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा कर किया गया। जिसके लिए जगह-जगह स्वागत स्टॉल लगाए गए। 10 क्विंटल फूलों से अलग-अलग स्थानों पर पुष्पवर्षा की गई। भगवान बजरंगबली के अलग-अलग स्वरूपों की झांकियां हुई शामिल। पालकी में निकले भगवान।
लोक नृत्यों की दी प्रस्तुतियां। शोभायात्रा में सिद्धेश्वर समिति के अध्यक्ष अभिषेक पुरोहित एवं अन्य सहयोगियों और सभी शहर वासी उपस्थित रहे। सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती उत्सव समिति ने हनुमान जंयती पर इस वर्ष पहली बार शोभायात्रा निकाली। तीनबत्ती पर स्थित मंदिर में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भगवान हनुमान की पालकी तीनबत्ती से चकराघाट पहुंची। चकराघाट से चल समारोह शुरू हुआ जो कोतवाली, तीनबत्ती, जामा मस्जिद व राधा तिराहा से वापस तीनबत्ती पहुंचकर समापन हुआ। चल समारोह में कलाकारों ने बुंदेली नृत्य, अखाड़ों की प्रस्तुतियां दी। वाद्य यंत्रों से संगीत की प्रस्तुतियां, अलग-अलग विधाओं के नृत्य, डमरू दल आदि की प्रस्तुत हुई।