Sagar- यात्रियों से भरी थी बस, ड्राईवर ने अचानक रिवर्स और हेल्पर के साथ अनहोनी | sagar tv news |
सागर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में हुए दुःखद हादसा हो गया, बस की चपेट में आने से हेल्पर की जान चली गई। बस स्टैंड के पास बस रिवर्स करते समय हादसा हुआ , सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जानकारी के अनुसार, बस (एमपी04पीए2567) शनिवार को सवारी लेकर सागर से देवरी होते हुए होशंगाबाद जा रही थी। इसी दौरान बस महाराजपुर स्टैंड पर पहुंची। स्टैंड के पास ड्राइवर बस रिवर्स करने लगा। तभी बस का हेल्पर अंकित प्रजापति (24) निवासी पनारी चपेट में आ गया।
जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता, बस का पहिया हेल्पर के ऊपर से निकल गया। घटना में हेल्पर अंकित की मौत हो गई। घटना देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भीड़ जमा हुई। सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। वाहन थाने में खड़ा कराया।
महाराजपुर TI अजय भदौरिया ने बताया बस के पहिए की चपेट में आने से हेल्पर की मौत हुई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। बस जब्त कर थाने में खड़ी कराई है। ड्राइवर घटना के बाद फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।