40 हजार का इनामी अपराधी को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर पकड़ा और फिर...
एमपी के विदिशा में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 40 हजार रुपये का इनामी अपराधी महेंद्र उर्फ टिंगी यादव को गिरफ्तार किया है, जो अवैध गांजा तस्करी और हत्या के मामलों में लिप्त था। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि महेंद्र उर्फ टिंगी यादव बाईपास पर गांजा बेच रहा था,
जिसे सिविल लाइन पुलिस और साइबर की टीम ने मिलकर 3 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत 30 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी के ऊपर भोपाल, बैरसिया, राजगढ़, त्योंदा बैरसिया सहित कई जगहों पर 23 अपराध दर्ज हैं, जिनमें अवैध मादक पदार्थ की बिक्री, हत्या, हत्या के प्रयास की धारा के साथ कई अपराधों में मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी महेंद्र उर्फ टिंगी करीब 6 महीने से फरार था, जिसकी पुलिस लगातार तलाश में जुटी थी। भोपाल पुलिस और विदिशा पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 20-20 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। सिविल लाइन पुलिस और साइबर की टीम ने मिलकर विदिशा बाईपास पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस का उद्देश्य शहर को अवैध मादक पदार्थ से मुक्त करना है। इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना की गई है। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी, सीएसपी टीआई और उसे गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य मौजूद थे। विदिशा पुलिस की यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ एक बड़ा कदम है। इससे शहर के लोगों को अवैध मादक पदार्थ से मुक्ति मिलेगी और शहर की सुरक्षा में सुधार होगा। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ¹