कृषि उपज मंडी में प्याज की बंपर आवक, किसानों की परेशानी, कीमतें हुईं कम, | sagar tv news |
एमपी के शाजापुर कृषि उपज मंडी में प्याज की बंपर आवक से कीमतें कम हो गई हैं। मंडी प्रांगण प्याज से पूरी तरह भर चुका है, और मंडी के बाहर शहरी हाईवे पर दोनों तरफ प्याज से भरे वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। किसान गुरुवार रात से अपने वाहनों में प्याज लेकर मंडी के बाहर खड़े हैं, लेकिन अभी तक तौल नहीं हुई है। किसान बलवान सिंह ने व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और बताया कि रात से लाइन में खड़े हैं, लेकिन अभी तक तौल नहीं हुई है। मंडी में किसानों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, और पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है।
शुक्रवार को मंडी में 35 हजार कट्टे प्याज की नीलामी हुई, जिसमें बेस्ट क्वालिटी का प्याज 11 से 12 रुपए प्रति किलो तक बिका। कीमतों में गिरावट से घबराए किसान जल्दी-जल्दी अपना माल बेचने पहुंच रहे हैं। प्याज व्यापारी राठी का कहना है कि किसानों को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। उनका सुझाव है कि थोड़ा इंतजार करने से बेहतर भाव मिल सकते हैं। किसान नैफेड प्याज को भी बेचने ला रहे हैं, जो खराब नहीं होता। मंडी सचिव भगवान सिंह परिहार के अनुसार मंडी में प्याज रखने की जगह नहीं बची है। उन्होंने बताया कि वाहनों में खड़े किसानों का प्याज शनिवार को ही बिक पाएगा।