भूमि मामले ने पकड़ा तूल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुनेश जैन पर FIR, वीडियो आया सामने | sagar tv news |
एमपी के गुना के आरोन में भाजपा मंडल अध्यक्ष मुनेश जैन पर दर्ज एफआईआर को लेकर मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। 9 अप्रैल 2025 को सिरोंज रोड बाबरी क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई थी। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला और गरमा गया है।
वीडियो में पुलिस विवाद स्थल पर बीच-बचाव करते हुए दिखाई दे रही है। इससे पहले भूमि विवाद की जड़ सर्वे क्रमांक 1649/1/1/3 को लेकर बताई जा रही है, जिसका मामला फिलहाल न्यायालय में लंबित है।
पहली एफआईआर सलीम खान द्वारा दर्ज कराई गई। सलीम खान ने आरोप लगाया कि जब 9 अप्रैल को राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन की प्रक्रिया की जा रही थी, तब मुनेश जैन, आशु जैन, धर्मेन्द्र जैन और भोगीराम अहिरवार ने उनके परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट की।
सलीम के मुताबिक, मुनेश जैन ने उनके भतीजे संजू खान को फर्सी से मारा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। वहीं, आशु जैन पर सादिक खान को सरिया से मारने, और अन्य आरोपियों पर लाठियों से हमला करने का आरोप है।
इसके जवाब में दूसरे पक्ष की ओर से श्यामसुंदर अहिरवार ने भी एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने अनिरुद्ध रघुवंशी, सानू खान, सादिक खान, कय्यूम खान और गुड्डू खान पर मारपीट और गाली-गलौज के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यह घटना सिरोज रोड, बावरी के पास हुई थी और उनका पक्ष भी बुरी तरह से घायल हुआ है।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों को दर्ज कर लिया है और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस लगातार गश्त कर रही है। प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
राजनीतिक रूप से यह मामला इसलिए भी संवेदनशील हो गया है क्योंकि आरोपी पक्ष में स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष मुनेश जैन शामिल हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर काफी चर्चाएं तेज हो गई हैं।