सागर- बीना नगर पालिका परिषद की बैठक में जमकर हंगामा, 2025-26 का बजट पारित
सागर जिले की बीना नगर पालिका परिषद की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। नपाध्यक्ष लता सकवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 2025-26 का बजट पारित किया गया। बजट में आय 82 करोड़ 88 लाख 60 हजार रुपये और व्यय 81 करोड़ 55 लाख 85 हजार रुपये है, जिसमें कुल बचत 18 लाख 17 हजार रुपये है। बजट के मुख्य बिंदु रहे, आय और व्यय का विवरण, कुल बचत 18 लाख 17 हजार रुपये, किसी प्रकार के करों की वृद्धि नहीं हुई बैठक में बजट को छोड़कर पार्षदों ने स्थानीय मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष ने रिफाइनरी, जेपी की सीएसआर राशि बजट में जोड़ने की बात रखी। पार्षद अजय ठाकुर ने वार्डों में अधूरे पड़े कार्यों और सुपर मार्केट के शौचालय का मुद्दा उठाते हुए ठेकेदारों पर कार्रवाई करने के लिए कहा।
उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैंया ने ग्रामीण क्षेत्र में लगाई गई स्ट्रीट लाइट और टंकी का भुगतान न करने की बात कही। पार्षद विजय लखेरा ने बस स्टैंड पर प्रतीक्षालय न होने की बात रखी, जो टेंडर में शामिल था। नपाध्यक्ष ने काम न करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने और अधूरे पड़े कार्य नगर पालिका के माध्यम से कराने के निर्देश सीएमओ को दिए। बीना नपा की बैठक में हंगामे के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। पार्षदों ने स्थानीय मुद्दों को उठाया और नपाध्यक्ष ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। अब देखना यह है कि इन मुद्दों का समाधान कैसे किया जाता है ¹।