सागर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर भीम आर्मी का ज्ञापन
बंडा नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं एवं अनियमितताओं को लेकर 9 अप्रैल 2025 को भीम आर्मी के तत्वावधान में अनुविभागीय दंडाधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन करते हुए पुष्पेंद्र अहिरवार ने बताया कि शव वाहन की उपलब्धता होते हुए भी क्षेत्रवासियों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही नि:शुल्क वितरण की जाने वाली दवाइयों की घोर कालाबाजारी की जा रही है तथा ड्यूटी के समय डॉक्टर अपनी निजी क्लीनिक में पाए जाते हैं।
भीम आर्मी विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र (धम्मा) अहिरवार ने कहा कि समस्याओं का समाधान एवं व्यवस्थाओं में सुधार न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने में सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता और नगरवासी शामिल रहे। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रमुख है। इस योजना के तहत दिल्ली के लगभग 6.54 लाख परिवार लाभान्वित होंगे, जिन्हें प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का निशुल्क स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा।