सागर- बीना में दमकलकर्मी धंसरा गांव में आग बुझाने गए कर्मी के साथ से बड़ी कहासुनी और फिर
सागर जिले के बीना के धंसरा गांव में खेत में लगी आग बुझाने के लिए गए दमकलकर्मी के साथ गांव के एक व्यक्ति ने गाली-गलोच कर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद गुस्साए नपा कर्मचारी बीना थाने पहुंचे, जहां पर उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन मामला आगासौद थाने का होने के कारण उन्हें आगासौद थाने भेजा गया, जहां पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार रामेश्वर यादव निवासी प्रताप वार्ड बीना, नगरपालिका में दैनिक वेतन भोगी चालक के पद पर पदस्थ है। सीएमओ ने फोन लगाकर जानकारी दी थी कि धंसरा गांव में नरवाई में आग लगी है। सूचना पर वह अपने सहायक सुजीत मिश्रा के साथ दमकल से धंसरा गांव पहुंचा। जहां पर उसे उदयभान यादव मिला, जिसने चालक से कहा कि इतने लेट क्यों आए और गाली-गलोच कर मारपीट करने लगा। इसके बाद उसने चालक को रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद वह दमकल लेकर वापस बीना आ गए, जहां पर उन्होंने घटना के बारे में अपने सहकर्मियों को बताया। इसके बाद सभी कर्मचारी थाने पहुंचे और युवक की शिकायत की। मामला मंडीबामोरा चौकी थाना आगासौद का होने के कारण थानाप्रभारी अनूप यादव ने उन्हें आगासौद थाने में रिपोर्ट कराने के लिए कहा। जहां पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़ित चालक रामेश्वर यादव ने बताया कि वह अपने काम को ईमानदारी से कर रहा था, लेकिन आरोपी ने उसके साथ अभद्रता की और मारपीट की। उन्होंने कहा कि वह अपनी जान की सुरक्षा की मांग करते हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। बीना दमकलकर्मी से मारपीट की घटना एक गंभीर मुद्दा है, जिस पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पीड़ित चालक को न्याय मिलना चाहिए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।