शराब दुकान के विरोध में ग्रामीणों का जानकर आक्रोश, एसडीएम कराई थी बंद और फिर खुली तो...
दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवलारी में ग्रामीणों ने गांव में खुली शराब दुकान का विरोध किया है। सोमवार दोपहर फिर शराब ठेकेदार और प्रशासन को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल, पिछले दिन हुए विरोध के बाद केवलारी शराब दुकान पथरिया एसडीएम के द्वारा बंद करवा दी गई थी, साथ ही ठेकेदार को निर्देशित किया था कि आप दुकान गांव से बाहर किसी अन्य जगहों पर खोलें।
लेकिन सोमवार को शराब दुकान कर्मचारी और आबकारी विभाग पथरिया पुलिस के बीच ग्रामीणों ने कड़ा आक्रोश जताया। मामला इतना बिगड़ गया कि आबकारी इंस्पेक्टर के पी गांधी के मारपीट करने के आरोप भी लगाए गए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की सीमा में शराब दुकान नहीं खुलने देंगे, चाहे सरकार हमें जेल क्यों न डाल दें, या फिर सरकार को ठेका ही क्यों न निरस्त करना पड़े।
ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान की वजह से गांव के युवा नशे के आदी हो रहे हैं, गांव में कई बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने खुद अपने दो बेटों को खोया है। शराब की वजह से गांव में आए दिन शराबखोरी होती है, जिससे गांव की महिलाओं को भी प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है। उनके साथ मारपीट होती है, शराब दुकान के सामने शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे स्कूल कॉलेज जाने वालीं बच्चियों से यह शराबी अभद्रता करते हैं।
ग्राम में शराब दुकान का विरोध लगातार बढ़ने पर तत्कालीन स्थिति को देखते हुए एसडीएम एवं एसडीओपी के द्वारा ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ बैठकर आपसी सहमति चाही। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण शराब दुकान खुलने का लगातार विरोध करते नजर आए। प्रशासन ने ग्रामीणों की मांगों को सुनने के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।