सागर - नवरात्रि विशेष: मां जागेश्वरी के दरबार में लगा श्रद्धा का मेला
नवरात्रि की पंचमी पर सागर जिले के बीना में नवरात्रि की पंचमी पर नगर के कच्चा रोड स्थित मां जागेश्वरी मंदिर पर मां जागेश्वरी के लिए 101 व्यंजनों का भोग लगाया गया। इसके अलावा गुप्ता गार्डन में विराजित की गई मां काली की भी महाआरती का आयोजन भी किया गया
जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान मातारानी के जयकारों से मंदिर गूंज उठा।श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक बना मां जागेश्वरी मंदिर बहुत सालो पुराण नवरात्री पर विशेष पूजना अर्चन किया जाता हे