सागर जिले के राहतगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्योहार
सागर जिले के राहतगढ़ में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया गया। ईदगाह पर मौलाना मोहम्मद सोहेल साहब ने 8 बजे, जामा मस्जिद में मुफ्ती मोईन साहब ने 8:15 बजे, मदीना मरकज मस्जिद में मौलाना मोहम्मद अतीक कासमी साहब ने 8:30 बजे के ईद की नमाज अदा कराई। इस दौरान नमाजियों ने अमन-चैन के साथ भाईचारे की दुआं मांगी। सोमवार की सुबह से ही मुस्लिम बहुल इलाकों में चहल पहल रही। सुबह फजर की नमाज के लिए मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए नामाजियों की काफी भीड़ रही। ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईद को लेकर खासकर बच्चों मे काफी उत्साह देखने को मिला। ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को लच्छा एवं सेवईयां खिलाकर ईद की खुशी मनाई।
मौलाना मोहम्मद सोहेल साहब ने मुल्क में अमन चैन भाईचारा कायम रखने के लिए दुआ कराई और कहा, "जिस तरह एक मजदूर दिन भर काम करता है तो शाम को उसे मजदूरी दी जाती है, उसी तरह जिन बंदों ने रोजे रखे, इबादत की, तरहबी पढ़ी, उसी के इनाम में अल्लाह पाक ने हमें ईद दी है। ईद को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। एहतियात के तौर पर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों के अलावा शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के सभी मस्जिदों के पास पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जबकि थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने सुबह से मुस्लिम बहुल इलाकों में गश्त शुरू कर दिया था।