सागर-खुरई में ईद उल फितर पर खुरई में विशेष नमाज अदा की गई, अमन और चैन की दुआ मांगी गई
सागर जिले के खुरई में ईद उल फितर का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम भाईयों ने अमन और चैन की दुआ मांगी। शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड स्थित ईदगाह पर पहुंचकर बड़ी संख्या में मुस्लिम भाईयों ने ईद की विशेष नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद समाज, देश व परिवार की खुशहाली के लिए दुआ पढ़ी गई।इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह पर एसडीएम मनोज चौरसिया, शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, देहात थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर सहित पुलिस बल मौजूद था। नमाज अदा करने के बाद रोजेदारों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी।
खुरई जामा मस्जिद के हाफिज सलामत हुसैन ने बताया कि ईद का त्योहार भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। इस दिन मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़कर पूरे विश्व में शांति और अमन की दुआ करते हैं। इसके अलावा खिमलासा, मालथौन, बांदरी, बरोदिया कलां, बरोदिया नोनागिर सहित अन्य जगहों पर भी नमाज अदा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। ईद का त्योहार आते ही बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह देखने लायक होता है। हर कोई इस दिन नए कपड़े पहनकर, इत्र लगाकर और खुद को संवारकर तैयार होता है।