ईद की खुशियां मातम में बदली, 4 दोस्तों के साथ हो गई बड़ी अनहोनी और फिर...
ईद की खुशियां मातम में बदल गई। हाइवा और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में 4 युवकों की जान चली गई। ये चारों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर ईद पर अपने करीबियों से मिलने जा रहे थे। मरने वालों में 3 मुस्लिम युवक हैं, जबकि एक हिंदू है। घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया। यह घटना रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरियार मोड़ की है। ईद की नमाज अदा करने के बाद त्योहार की खुशियां मनाने निकले दोस्तों की टोली सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। परिजन मोहम्मद रशीद के अनुसार, पोखरी टोला निवासी मोहम्मद जुम्मन, मोहम्मद अफरीद मंसूरी, मोहम्मद शादाब और किशोर सत्यम साकेत एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोहनिया टनल घूमने गए थे।
वहां से लौटते वक्त चौरियार मोड़ के पास तेज रफ्तार में जा रही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा से टकरा गई। आमने-सामने हुई इस टक्कर की जोरदार भिड़ंत से मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। तीनों युवक और किशोर की मौके पर ही जान चली गई। भीषण सड़क दुर्घटना देखकर स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बचाव कार्य का प्रयास किया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवकों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल लेकर आई, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।
चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 3 युवक एक ही समुदाय के हैं, जबकि एक किशोर अलग समुदाय से है। सह-अधीक्षक यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में चारों की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।