Sagar - ऑटो ड्राइवर को गाली दे रहा था नशेड़ी बेटी ने रोका तो शराब डाल कर आग लगा दी
सागर जिले के गढाकोटा थाना अंतर्गत ग्राम उमरा में एक नाबालिग लड़की को आग लगाने का मामला सामने आया है। घटना रविवार रात 10 बजे की है, जब आरोपी सुनील लोधी ने शराब के नशे में पीड़िता के पिता को गालियां देने के बाद लड़की को आग लगा दी। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी सुनील लोधी शराब के नशे में था और उनको गालियां दे रहा था। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे आग लगा दी।
घटना के बाद पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढाकोटा ले जाया गया, जहां से उसे सागर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनील लोधी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी सुनील लोधी आदतन अपराधी है और उसके द्वारा आये दिन अपराधिक घटनाएं घटित की जाती हैं।
इस घटना के बाद ग्राम उमरा में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।