Sagar- खुरई में भगवान झूलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधी समाज के युवाओं ने निकाली बाइक रैली।
Sagar- खुरई में भगवान झूलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधी समाज के युवाओं ने निकाली बाइक रैली।
सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल जी की जयंती को चेटीचंड पर्व के रूप में मनाया जाता है। चेटीचंड महोत्सव के अवसर पर खुरई में सिंधी समाज के सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली निकाली। सिंधी समाज के युवाओं ने खुरई के संत कवरदास वार्ड स्थित सिंधी धर्मशाला से एक विशाल बाइक रैली निकाली। दोपहिया वाहनों पर सवार युवा भगवान झूलेलाल के जयकारे लगा रहे थे।
बाइक रैली सिंधी धर्मशाला से शुरू हुई जो भूसा मंडी रोड, जनपद पंचायत कार्यालय, स्टेशन चौराहा, राजीव गांधी चौक, परसा चौराहा, झंडा चौक, पठार, शिवाजी चौराहा, सागर नाका चौराहा, गढौला नाका, अम्बेडकर चौराहा से होते हुए सिंधी धर्मशाला में बाइक रैली का समापन हुआ। बाइक रैली में शामिल युवा सिंधी भजनों पर जमकर थिरके।