Sagar -सरपंच बेटे के साथ बड़ी अनहोनी, परिजनों ने सागर-बीना मार्ग पर लगाया जाम
सागर जिले के नरयावली थाना अंतर्गत ग्राम तोड़ा गौतमिया सरपंच सुरेश यादव के बेटे भूपेंद्र यादव की करंट लगने से जान चली गई, जिससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सागर-बीना बीस मील तिराहे पर शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे जाम लगा दिया। परिजनों के मुताबिक, भूपेंद्र यादव शुक्रवार सुबह 7:00 खुरई में भूसा बेचने गया था, जहां भूसा मलिक द्वारा जिस जगह पर भूसा डलवाया जा रहा था, उसे जगह के ऊपर बिजली के तार निकले थे। ट्राली को लिफ्ट से उठाते वक्त ट्राली बिजली तार की चपेट में आने से करंट लगने से भूपेंद्र की जान चली गई।
परिजनों ने भूसा मलिक पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पूछा कि जिस जगह से विधुत तार निकले हैं, उसे जगह पर भूसा मालिक द्वारा ट्राली खाली क्यों करवाई जा रही थी। सूचना मिलने पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया दोपहर 2:00 बजे अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। उन्होंने परिजनों को शासन द्वारा ₹2,00,000 की आर्थिक सहायता राशि दिलाने और दोषियों कार्यवाही का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन माने और जाम खत्म किया। बता दें कि 25 साल के भूपेंद्र की एक छोटी बच्ची है, भूपेंद्र की जान जाने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।