Sagar- अपने ही विभाग का मेनटेंस कराना भूले बिजली अधिकारी, आज हो गई बड़ी घटना
सागर जिले में इन दिनों मेंटेनेंस के नाम पर बिजली विभाग के द्वारा कटौती की जा रही है, जगह-जगह इसको लेकर कार्य हो रहा है लेकिन कर्मचारी अपने ही विभाग का मेंटेनेंस करना भूल गए जिससे गुरुवार को मकरोनिया में स्थित बिजली विभाग के उप संभागीय कार्यालय परिसर में भीषण आग लग गई, आग लगने की सूचना से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, उन्होंने तत्काल ही पुलिस और फायर लॉरी के लिए सूचना भेजी, इधर विद्युत सप्लाई को बंद करवाया गया बताया जा रहा है कि यहां से 11 kv की लाइन निकली है इसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी निकली और नीचे सूखी घास पर गिर गई जिसकी वजह से आग की लपटे उठने लगी थी,
स्टोर में रखा स्क्रैप सामान आग की चपेट में आ गया अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूझबूझ एवं दमकल विभाग से संपर्क कर तत्काल आप पर काबू पाया गया जिससे आग जनी की घटना रोकी गई अन्यथा अगल-बगल अन्य कार्यालय में रखी करोडो रूपये की निर्माण सामग्री आग की चपेट में आ सकती थी संभागीय कार्यालय प्रभारी प्रशांत सिंह, उप संभाग प्रभारी अवनीश जरौलिया ,पवन रावत ,अमित पोरवाल कर्मचारी नेता आर आर पाराशर , सुरेंद्र यादव और अन्य कर्मचारियों द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर सप्लाई आदि बंद करवाकर आग जनी पर काबू पाया गया,