Sagar - मोबाइल पर बात कर रही थी युवती, अचानक आई धड़ाम की आवाज, तालाब तरफ भागे लोग; फिर आया हीरो
सागर तालाब पर बना एलिवेटेड कॉरिडोर ट्रैफिक की वजह से कम बल्कि यहां से फिसलने वालों को लेकर ज्यादा चर्चाओं में रहता है ऐसा ही एक बार फिर मामला सामने आया जहां एक 28 साल की लड़की अचानक कॉरिडोर पर चलते-चलते चक्कर खाकर फिसल गई और फिर उसे बचाने के लिए पर कोटा निवासी एक युवक ने अपनी जान की बाजी लगा दी, और उसे लड़की को सुरक्षित तालाब से बाहर निकलवाया है वीडियो वायरल होने के बाद चेतन सैनी की खूब तारीफ हो रही है यह तालाब में गार्ड की नौकरी भी करते हैं,
कोतवाली थाने की महिला एएसआई ने युवती के बयान लिए, युवती ने पुलिस को बताया कि वह पहले एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. लेकिन करीब तीन माह पहले उसने वहां से काम छोड़ दिया था और दूसरी जगह काम देख रही थी. लेकिन उसे काम नहीं मिल रहा था. मंगलवार को वह काम की तलाश में घर से निकली थी. काम तलाश कर जब वह दोपहर को घर जा रही थी उसी समय चक्कर आ गया जिससे वह तालाब में गिर गई थी