Sagar- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आगमन से पहले नगर निगम ने की सख्त कार्रवाई
मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आगमन से पहले नगर निगम ने धर्मश्री चौराहा और आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई की। मंगलवार को नगर निगम का अतिक्रमण अमला सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्रवाई करता रहा, जिसमें सड़क किनारे लगे ठेले, अवैध टपरे की दुकानें, टीन सेट और त्रिपाल और अन्य अतिक्रमण हटाए गए। नगर निगम प्रशासन ने पहले ही स्थानीय व्यापारियों और अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद कुछ दुकानदारों ने सार्वजनिक जगहों पर सामान रखा हुआ था,
जिस पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई और सामान जब्त कर लिया। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, मंत्री के दौरे को देखते हुए सड़क, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई और यातायात व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगर निगम ने स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों से अपील की है कि वे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न करें और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग दें। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि मंत्री जी के दौरे से पहले शहर को व्यवस्थित और साफ-सुथरा बनाना प्राथमिकता है। इसीलिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।