Sagar- शराब की शौकीन किन्नर लाठी डंडे लेकर पहुंची ढाबे पर फिर जो किया कैमरे में कैद हो गया
मध्य प्रदेश में किन्नरों की गुंडागर्दी करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, अब सागर जिले के खुरई में शराब नहीं देने पर किन्नरों की मुखिया प्रीति नायक उर्फ मुस्कान ने ढाबा संचालक से मारपीट की जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा पीड़ित की शिकायत पर खुरई पुलिस ने किन्नर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है
पीड़ित प्रदीप कुर्मी ने बताया दोपहर करीव 01.00 बजे की बात है कि मैं ढाबा पर था तभी प्रीति नायक उर्फ मुस्कान किन्नर, चंदू घोषी और दो अन्य एक काली बुलेरो से आये और रात के बातावरण की बुराई से प्रीति नायक और चंदू घोषी बोले कि तेरे बहुत भाव बढ गये है
और मां बहिन की गंदी गंदी गालिया देने लगें तो मैने गालिया देने से मना किया, तो प्रीति नायक ने एक लोहे की रॉड मारी जो सिर में बाये तरफ लगी, चंदू घोषी ने डंडा मारा दो अन्य लोगो ने भी डंडा से मारपीट की जो मुझे सिर में बाये पैर के नरे में चोट लगी
खुरई पुलिस ने बीnएस की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में दिया है