युवती भावना सिंह के मामले में पुलिस को मिले नए सुराग, आरोपियों का लुक आउट नोटिस जारी
एमपी के इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में हुई युवती के मर्डर मामले में पुलिस को नए सुराग मिले हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त घर में मौजूद पांचों युवकों और एक युवती के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जा रहा है। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनके भागने के रास्तों की जानकारी जुटाई है और उनकी तलाश तेज कर दी है।
पुलिस के अनुसार, ग्वालियर निवासी युवती भावना सिंह की हत्या के मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है। पुलिस की अलग-अलग टीमें भोपाल, ग्वालियर और दतिया के लिए रवाना हुई हैं। इसके अलावा, पुलिस के पास भावना को अस्पताल में भर्ती कर भागने के दो सीसीटीवी फुटेज भी पहुंचे हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवकों ने कार बायपास पर छोड़ी और बाइक से भोपाल की ओर रवाना हुए। पुलिस ने उनकी लोकेशन पता करने के लिए शहर के चौराहों पर लगे सीसीटीवी का उपयोग किया है। डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों में से तीन को चिन्हित कर लिया है और उनकी तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं।
पुलिस ने आरोपियों के विदेश भागने की संभावना के चलते लुक आउट नोटिस जारी किया है। यदि आरोपी विदेश भागने की तैयारी करते हैं, तो उन्हें एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की उम्मीद है।