Sagar-रि. रेलकर्मी के घर से लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर ख़ाक | sagar tv news |
सागर जिले के बीना में रहने वाले रिटायर्ड रेल कर्मी के घर में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई, बड़ी मशक्कत के बाद दो दमकलों से करीब एक घंटा में आग पर काबू पाया जा सका, जिसमें हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार नजबुल हसन के मकान में ऊपरी मंजिल पर अचानक आग लग गई और जिस समय आग लगी ऊपर कोई मौजूद नहीं था। धुआं निकलते देख लोगों ने नगर पालिका को सूचना देकर दमकल गाड़ी बुलवाई और दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया,
लेकिन दरवाजे बंद होने के कारण आग नहीं बुझ पा रही थी, जिससे सीढ़ी से कर्मचारी ऊपर पहुंचे और गेट तोड़कर आग बुझाई जा सकी। आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया, जिसमें हजारों रुपए का नुकसान हुआ है
फराजुल के पिता रेलवे से रिटायर्ड हैं और वह लंबे समय से बजरिया में रह रहे थे।