रंगपंचमी की गैर के दौरान युवक के साथ हुई बड़ी अनहोनी और फिर पुलिस ने शुरू की जांच
एमपी के इंदौर में रंगपंचमी की गैर के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई थी । मृतक की पहचान सन्नी मोरे के रूप में हुई है, जो छोटा बांगड़दा इलाके का रहने वाला था। हादसा टोरी कॉर्नर की गैर में हुआ, जहां युवक ट्रैक्टर और पानी के टैंकर के बीच फंस गया था। भीड़ के बीच से उसे एंबुलेंस की मदद से एम वाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान जान चली गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि यह हादसा बड़ा ही दुखद है, जिसे देखते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मृतक के परिजनों को चार लाख का मुआवजा देने की भी घोषणा की है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस हादसे ने एक बार फिर से रंगपंचमी की गैर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की जरूरत पर सवाल उठा दिए हैं। प्रशासन को इस तरह के हादसों को रोकने के लिए और अधिक सख्त कदम उठाने होंगे।