सागर-खुरई में सड़क पर फिर गिरा पेड़,आवागमन बंद,बड़ा हादसा टला | sagar tv news |
सागर जिले के खुरई-खिमलासा रोड पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक पेड़ बीच सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से रोड पर आवागमन बंद हो गया। गनीमत रही कि जिस वक्त पेड़ गिरा उस समय कोई वाहन सड़क से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। पेड़ सड़क पर पड़ा होने के कारण बड़े वाहन चालक आवागमन नहीं कर पा रहे थे।
बाइक सवार और पैदल जाने वाले लोग तो बाजू से निकल रहे थे। लोगों ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को सड़क से हटाया।यह घटना खुरई-खिमलासा रोड स्थित धांगर के पास की है। तीन दिन पहले भी खुरई के रजवांस रोड पर एक पेड़ गिर गया था। पेड़ गिरने से आवागमन बंद हो गया था। बार-बार अचानक से मौसम खराब होने तेज हवा चलने से पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं।