प्लांटेशन में लगी भीषण Fire, लगभग 50% प्लांटेशन स्वाहा, 2 घंटे बाद आग पर पाया काबू
एमपी के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में भटरिया प्लांटेशन में शनिवार को लगभग 12.15 बजे अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से लगभग 50% प्लांटेशन स्वाहा हो गई। वन विभाग के कर्मचारी एवं उनके साथ मजदूर लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। आग लगने की सूचना वन विभाग द्वारा नगर परिषद को दी गई थी, लेकिन 1 घंटे तक फायर वाहन नहीं पहुंचा। अगर फायर वाहन समय पर पहुंच जाता, तो शायद प्लांटेशन को इतना नुकसान नहीं होता।
वन परीक्षेत्र अधिकारी मेघा पटेल ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल स्टाफ को मौके पर भेजा गया था। लगभग 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस प्लांटेशन में काफी संख्या में 6 वर्ष पहले पौधे लगाए गए थे, जिनकी सुरक्षा के लिए फेंसिंग तार भी लगा हुआ था। मुख्य मार्ग पर स्थित यह प्लांटेशन बहुत ही खूबसूरत थी, जिसमें हरी भरी पेड़ पौधे दिख रहे थे। अब वही पेड़ पौधे बीरान अवस्था में हैं। उपवनमंडल के तारादेही, क्षलौन, तेजगढ़, तेंदूखेड़ा की वन वीटो में आग लगने का सिलसिला लगभग पिछले एक सप्ताह से जारी है लेकिन विभाग के पास आग से निपटने के पुख्ता इल्जाम नहीं है पिछले दिनों से जंगल आग में धधक रहे हैं,
लेकिन कई वन कर्मियों को इसकी जानकारी तक नहीं है। जिन वनकर्मियों को जानकारी है, वे भी फायर उपकरणों की सहायता से नहीं बल्कि पेड़ों की झाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि आग लगाने का कारनामा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया गया है इनका कहना- वन विभाग के डिप्टी रेजर महेंद्र खरे ने बताया कि आग लगने के डेढ़ घंटे बाद में आग पर काबू पा लिया गया मेरे द्वारा नगर परिषद को आग लगने की सूचना देकर फायरवाहन की मांग की गई थी लेकिन 1 घंटे बाद भी नहीं पहुंचा फायर वाहन श्रीमती मेघा पटेल वन परीक्षेत्र अधिकारी तेंदूखेड़ा का कहना है कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी मैंनै तत्काल स्टाफ को मौके पर भेजा था आग पर काबू पा लिया गया है।