Sagar-बिना लाइट की एक्टिवा से जा रहे थे युवक, होली की खुशियां माताम में बदली
सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र में होली के दूसरे दिन एक दुखद घटना हो गई जिसमें दो परिवारों में त्यौहार की खुशियां माताम में बदल गई भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई है जबकि दो लोग घायल हैं घटना जैसीनगर के पनारी गांव के पास की है जहां बाइक और एक्टिवा स्कूटी में टक्कर हो गई,टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक और स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक और स्कूटी सवार 4 घायल हो गए, घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस और 2 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, एंबुलेंस की ईएमटी हीरालाल प्रजापति,जितेंद्र अहिरवार और पायलट अभिषेक साहू और दिनेश विश्वकर्मा घायलों को सड़क से उठाया एंबुलेंस से जैसीनगर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चारो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सागर रेफर किया गया,वही इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार ओम डांगी उम्र 18 साल बिलहरा से अपने गांव पनारी आ रहा था, वही एक्टिवा स्कूटी पर दीपेश मिश्रा,सत्यम तिवारी निवासी बरखुआ महंत अपने रिश्तेदार विपिन पांडे निवासी बक्सवाहा के साथ बिलहरा की ओर जा रहे थे बताया जा रहा है कि एक्टिवा गाड़ी में लाइट नहीं थी और पनारी गांव के पास दोनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई हादसे मैं ओम दांगी निवासी पनारी और विपिन पांडे निवासी बक्सवाहा की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर मामले को जांच में लिया है