Sagar-मार्च में इन 5 सब्जी वाली फसलों की करें खेती,90 दिनों में बनेंगे लखपति,एक्सपर्ट से जानिए सब
सागर जिले में बिजोरा कृषि विज्ञान केंद्र की प्रभारी और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर आशीष त्रिपाठी बताते हैं कि गेहूं चना मसूर से खेत खाली होने के बाद तीसरी फसल के रूप में भी किसान काम कर सकते हैं जिनसे उन्हें अच्छी कमाई हो सकती है.
अगर अभी तक खेत खाली नहीं हो पाए हैं, और अगले 15 दिन में खेत खाली हो जाएंगे, तो उसके पहले अभी बीज को लेकर पॉलिथीन में खाद मिक्स करके बीज डालकर छाया में रख दें, और पानी डाल दे यह पौधे 15 से 20 दिन में हो जाएंगे. तब तक हमारे खेत खाली हो जाएंगे. तो उन खेतों में प्लाटिंग कर सकते हैं जिस समय की बचत होगी.