महिला दिवस पर विद्युतकर्मियों की बद-त-मी-जी,बस्ती के लोगों ने दौ-ड़ा-दौ-ड़ा-कर पी-टा sagar tv news
एमपी के शिवपुरी जिले में महिला दिवस के मौके पर विद्युतकर्मियों और बस्ती के लोगों के बीच झड़प हो गई। विद्युतकर्मी बिजली कनेक्शन काटने गए थे, लेकिन बस्ती के लोगों ने उन्हें रोक लिया और बदतमीजी का आरोप लगाया।सहायक प्रबंधक विद्युत विभाग पश्चिम क्षेत्र शिवपुरी ने बताया कि उनकी टीम ने फतेहपुर क्षेत्र में एसपीएस स्कूल के सामने बाली मास्टर कालोनी में अवैध तार डालकर लाइट जला रहे लोगों के तार काट दिए थे। इस पर कालोनीबासी रूपेश बेड़िया, जैकी बेड़िया, सुरेन्द्र बेड़िया, सुजीत बेड़िया, मौनू भार्गव, हरिओम शर्मा ने विवाद करने लगे और विद्युतकर्मियों के साथ बदतमीजी की।
स्थानीय महिला भूरिबाई ने बताया कि बिजली विभाग के लोग चार-पांच दिन से बिजली के कनेक्शन काट रहे हैं। हमने रोका कि बच्चों के पेपर चल रहे हैं 15 दिन बाद काट देना, लेकिन उन्होंने बदतमीजी की और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया। बिजली विभाग के जेई ने बताया कि हमने किसी महिला के साथ बदतमीजी या मारपीट नहीं की। हम सिर्फ अपना काम कर रहे थे। इस घटना से बस्ती के लोगों में रोष है और उन्होंने विद्युतकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।