कांग्रेस पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन,पुतला दहन
एमपी के दमोह में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ताओं ने शहर के बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया और पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया। इस दौरान विरोध में जमकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह विरोध प्रदर्शन पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान के खिलाफ था, जिसकी घोरनिंदा पूरे प्रदेश में की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस ने पंचायत मंत्री के इस बयान को भिखारी वाला बयान बताया है और उनके इस्तीफे की मांग की है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री हर्ष यादव, पूर्व विधायक अजय टंडन, जिलाध्यक्ष रतनचंद जैन, जिलाध्यक्ष रजनी ठाकुर, राहुल जैन, अजय जाटव सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कांग्रेस पार्टी ने पहले भी ब्लाक स्तरों पर पंचायत मंत्री का पुतला दहन किया था। दमोह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह विरोध प्रदर्शन पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ बढ़ते विरोध का एक हिस्सा है। कांग्रेस पार्टी ने पंचायत मंत्री के इस्तीफे की मांग की है और उनके बयान की घोरनिंदा की है।