Sagar -महिला दिवस पर रेलवे अस्पताल में बे्रस्ट कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन
Sagar -महिला दिवस पर रेलवे अस्पताल में बे्रस्ट कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन
बीना के उपमंडल रेलवे अस्पताल मे केन्द्रीय कर्मचारी हित निधि के सौजन्य और रेलवे अस्पताल के सहयोग से महिला दिवस के अवसर पर निरामयी संस्था बैंगलोर के सहयोग से एआइ ब्रेस्टरेडिएशन-फ्री, नान कांट्रेक्ट महिला बे्रस्ट कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया।
महिला दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में 70 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराए व 44 महिलाएं जांच कराने के लिए पहुंची। इस शिविर में महिला रेलकर्मी, व रेलकर्मियों के परिवार की महिलाओं ने जांच कराई। महिलाओं की जांच बैंगलोर से आईं डॉ. भाग्यश्री ने की। उन्होंने जांच तो की लेकिन ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की जांच की जा सके इस उद्देश्य से उनकी रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है, जो उन्हें बाद मेंं दी जाएगी।