25 लाख रेत और ट्रक पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रक पकड़ा, चालक फरार | sagar tv news |
एमपी के मुरैना जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रेत से भरा एक ट्रक पकड़ लिया है। यह ट्रक राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभ्यारण के प्रतिबंधित क्षेत्र से खनन कर हो रहा था परिवहन। ट्रक चालक अनियंत्रित गति से आ रहा था और उसने सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक में टक्कर मार दी, जिसके बाद वह ट्रक लापता हो गया।
वन विभाग को आज सुबह ट्रक में रेत के परिवहन की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने ट्रक को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। ट्रक को सड़क किनारे ड्रेनेज के नाले में गिरते हुए देखा गया, लेकिन चालक फरार हो गया।
वन अधिकारियों के अनुसार, रेत और ट्रक की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। चंबल नदी से रेत का खनन और परिवहन घड़ियाल संरक्षण के कारण प्रतिबंधित है। वन विभाग ने ट्रक को बाहर निकालने के लिए एक अभियान चलाया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।