पंचायत मंत्री के बयान पर कांग्रेस का विरोध,पुतला दहन और उग्र आंदोलन की चेतावनी | sagar tv news |
एमपी के दमोह जिले में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस वार्ता में कहा कि मंत्री के बयान से जनता की भावनाएं आहत हुई हैं और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रतन चंद जैन ने कहा कि भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को बदहाली और असुरक्षा के गर्त में धकेल दिया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी पर छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू द्वारा की गई टिप्पणी निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को मंत्री का पुतला दहन करने का एलान किया है और भोपाल स्तर पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
कांग्रेस कार्यकर्ता पंचायत मंत्री के बयान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार को घेरने का प्रयास किया है और उन्हें जनता की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की है।